Sponsored

ब्यावर का बादशाह मेला-Beawar’s Badshah Fair

ब्यावर का बादशाह मेला

Beawar’s Badshah Fair

ब्यावर का बादशाह मेला बादशाही के लिए प्रसिद्ध है |इस मेले की शुरुआत 1851 में कर्नल डिक्सन ने की थी| बादशाह अकबर की यादे सजोने के लिए इस मेले को मनाया जाता है| इस मेले में बादशाह का अनूठा एवं यादगार किरदार एक बार नहीं अनेको बार आपके मन को छु लेगा |

Badshah Fair of Beawar is famous for Badshahi. This fair was started by Colonel Dixon in 1851. This fair is celebrated to commemorate the memories of Emperor Akbar. In this fair, the unique and memorable character of Badshah will touch your heart not once but many times.

बादशाह मेला कोनसी जगह और कब मनाया जाता है

Where and when is Badshah Fair celebrated

बादशाह मेला राजस्थान राज्य के वर्तमान में नवगठित जिलो में ब्यावर जिले में मनाया जाता है | यह मेला हर साल  होली के दुसरे दिन और धुलंडी  के अगले दिन मनाया जाता है |

Badshah Fair is currently celebrated in Beawar district in the newly formed districts of Rajasthan state. This fair is celebrated every year on the second day of Holi and the next day of Dhulandi.

बादशाह मेला किस कारण मनाया जाता है

Why is Badshah Fair celebrated

पौराणिक कथानुसार अकबर बादशाह के नवरत्न राजा टोडरमल दवारा जादूई करिश्में से बादशाह को आखेट के वक्त जंगल में आवश्यक उपकरण व मुद्रा उपलब्ध कराये जाने से प्रसन्न होकर बादशाह अकबर ने राजा टोडरमल को चार घण्टे की बादशाहत प्रदान की थी जिसकी याद ताजा रखने के लिये ब्यावर में हर साल होली के त्यौहार के दुसरे दिन और धुलंडी  के अगले दिन मनाया जाता है |

According to the legend, Emperor Akbar, pleased with the magic of King Todarmal, who was King Akbar’s Navratna, provided him with the necessary equipment and currency in the forest while hunting, and to keep his memory fresh in Beawar, King Akbar granted kingship to King Todarmal for four hours. Celebrated every year on the second day of Holi festival and the next day of Dhulandi.

ब्यावर का बादशाह मेला-Beawar's Badshah Fair
ब्यावर का बादशाह मेला-Beawar’s Badshah Fair

बादशाह मेला किस प्रकार मनाया जाता है और किस किसकी झाकी निकलती है

How is Badshah Fair celebrated and whose tableaux are displayed

बादशाह सलामत व शहजादा वजीर की सवारी खुले ट्रक में ड्राइवर की केबिन की छत पर पालकियों में परम्परागत वेश भूषा में सजाकर निकाली जाती है जिसे देखने के लिये व बादशाह के हाथ से गुलाल रूपी खर्ची लेने के लिये हजारों की संख्या में जनता की भीड़ लालयित रहती है । बादशाह की सवारी जनता के साथ गुलाल खेलती हुई आगे बढ़ती रहती हैं । इस सवारी के आगे-आगे बीरबल नवरत्न अपनी परम्परागत वेशभूषा में मूजरा स्वरूप घूमर व मोर नृत्य करता रहता हैं ।

इस मेले में चलचित्रकार बादशाह मेले की सम्पूर्ण फिल्म बनाते है जो दूरदर्शन पर दिखाई जाती है । राष्ट्रीय, व क्षेत्रीय जन सम्पर्क कार्यालय आकाशवाणी दूरदर्शन विभाग इसकी विशेष व्यवस्था करते हैं । बादशाह के हाथ से ली गई गुलाल शकुनी माना जाती है जिसे प्राप्त करने के लिये प्रत्येक मेलार्थी आतुर रहता है और किसी भी तरह से बादशाह से खर्ची लेने की कोशिश करता है । जिसे यह खर्ची मिलती है व अपने को धन्य समझता है और वर्ष पर्यन्त इसे अपने गल्ले में रखता है जिससे घर दुकान में शांति व धन धान्य बना रहे तथा देवी की मांगलिक कृपा बनी रहे । इस प्रकार जनता को बादशाह के साथ गुलाल खेलकर आनन्द की अनुभूति होती है ।

King Salamat and Prince Wazir are taken out in open trucks on the roof of the driver’s cabin in palanquins decorated in traditional costumes, thousands of people are eager to see them and to take the money in the form of gulal from the king’s hand. Is . The King’s carriage keeps moving ahead playing gulal with the public. In front of this ride, Birbal Navratna in his traditional costume keeps dancing in the form of mujra like ghoomar and peacock.

In this fair, cinematographer Badshah makes a complete film of the fair which is shown on Doordarshan. National and regional public relations offices of All India Radio and Television Department make special arrangements for this. Gulal taken from the king’s hand is considered to be Shakuni, which every aspirant is eager to get and tries to get the money from the king by any means. The one who receives this expense considers himself blessed and keeps it in his lap throughout the year. So that there is peace and wealth in the house and shop and the auspicious blessings of the Goddess remain. In this way the public feels happy playing gulal with the king.

मेले का समापन

closing of the fair

यहां पर रोशनी का विशेष प्रबन्ध किया जाता है जहां पर आरम्भ होती है गुलाल रूपी लड़ाई बादशाह व उपजिलाधीश के मध्य करीब आधा घण्टे तक जिसे जन सैलाब देखने का आनन्द लेता है । बादशाह व उपजिलाधीश के बीच बीरबल ढोल नगाड़ों व साज की आवाज पर परम्परागत मुजरा नृत्य करता रहता है । तदन्तर उपजिलाधीश बादशाह को नमन करते हुए बादशाह को सम्मान प्रदान करते है जिसे बादशाह अपने फरमान के साथ सहर्ष स्वीकार करते है तथा बीरबल को उप जिलाधिश नजराना प्रदान करते है नारियल व मुद्रा के रूप में । इस प्रकार यह मेला समाप्त होता है ।

Special arrangement of lights is made here where a fight in the form of gulal starts between the king and the sub-district magistrate for about half an hour, which the crowd enjoys watching. Between the king and the sub-district magistrate, Birbal keeps performing the traditional Mujra dance to the sound of drums and musical instruments. Thereafter, the Sub-District Magistrate bows to the King and gives respect to the King, which the King happily accepts with his decree and the Sub-District Magistrate gives tribute to Birbal in the form of coconut and currency. In this way this fair ends.

लेखक की अपील

author’s appeal

जो भी इस पोस्ट को पढ़  रहे है उनसे विनती है की एक बार आप जरुर इस मेले को देखने आये और भारतीय संस्कृति को जाने |

Whoever is reading this post is requested to visit this fair once and know the Indian culture.

Sponsored

Sponsored

Scroll to Top