Sponsored

LEAP YEAR -लीप ईयर 

Sponsored

LEAP YEAR -लीप ईयर 

क्या होता है लीप डे या लीप ईयर 

दोस्तों एक साल में 365 दिन होते है  यह हम बचपन से  पढते है लेकिन वास्तव में दोस्तों एक साल में 365 दिन और 6 घंटे होते है हर साल के ये 6 घंटे मिलकर के 4 साल बाद पूरा एक दिन बन जाते है उस एक्स्ट्रा एक दिन को  4 साल बाद फरवरी के महीने में जोड़ दिया जाता है जिसे हम लिप डे कहते है जिस साल ये एक्स्ट्रा दिन पड़ता है उस साल को हम लीप ईयर कहते है

What is leap day or leap year 

Friends, we read this since childhood that there are 365 days in a year, but in reality, friends, there are 365 days and 6 hours in a year. These 6 hours of every year together become one full day after 4 years. That extra day After 4 years, an extra day is added to the month of February, which we call a leap day. The year in which this extra day falls is called a leap year.

LEAP YEAR -लीप ईयर 
                                                                                              LEAP YEAR -लीप ईयर

कैसे ध्यान रखा जाये की कोनसा साल लीप ईयर  है या नहीं

दोस्तों इसको  ध्यान रखे की एक गणित की  ट्रिक है जिस साल में 4 का पूरा पूरा भाग चला जाता है वो साल लीप  ईयर कहलाता है जैसे – 2024  है इसमें 4 का पूरा पूरा भाग चला जाता है तो 2024   लीप इयर कहलायेगा |

How to keep track of which year is a leap year or not

Friends, keep in mind that there is a mathematical trick in which the year in which the entire part of 4 goes, that year is called a leap year, like – 2024. If the entire part of 4 goes in it, then 2024 will be called a leap year.

अगर लीप ईयर नहीं होती तो क्या होता

दोस्तों हर साल में जो 6 घंटे एक्स्ट्रा होते है उनको जोड़ कर 4 साल बाद 1 दिन बनाया जाता है जिस साल उस दिन को जोड़ा जाता है उस साल को हम लीप ईयर कहते है यदि हम लीप ईयर को नज़र अंदाज करते है तो हमारा मौसम चक्र ख़राब हो जायेगा जिस मौसम में हम दिवाली  मनाते है वो मौसम 900 साल बाद अप्रैल में आने लग जायेगा जिस जनवरी के महीने में ठण्ड पडती है अब उस महीने में लू चलेंगी | दोस्तों कहने का मतलब है सर्दी में  गर्मी हो जाएगी  और गर्मी में सर्दी हो जाएगी बरसात का भी कुछ पता नही होगा अभी वर्तमान में उत्तरी गोलार्द में गर्मी पड़ती है  दक्षिणी  गोलार्द में सर्दी पड़ती है लेकिन अगर लीप डे को नहीं जोड़ा गया तो उत्तरी गोलार्द में सर्दी और दक्षिणी  गोलार्द में गर्मी पड़ने लग जाएगी |

What would have happened if there was no leap year

Friends, by adding the extra 6 hours in every year, 1 day is made after 4 years. The year in which that day is added, we call that year a leap year. If we ignore the leap year, then our weather cycle is The season in which we celebrate Diwali will get spoiled, that season will start coming after 900 years in April, the season which is cold in the month of January, now there will be heat wave in that month. Friends, it means that it will be hot in winter and it will be cold in summer and there will be no rain even. Currently, it is summer in the Northern Hemisphere and winter in the Southern Hemisphere, but if Leap Day is not added, it will be winter in the Northern Hemisphere and summer in the Southern Hemisphere.

हिन्दू कलेंडर में लीप इयर नहीं अधिक मास होता है

दोस्तों जो हमारा हिन्दू कलेंडर है उसमे हर 3 साल में एक अधिक महिना आता है जिस से उस साल में 13 महीने होते है उस महीने को अधिक मास या मलमास  कहा  जाता है दोस्तों हिन्दू कलेंडर में समय की गणना चंद्रमा और सूर्य के अनुसार होती है जब चंद्रमा एक पूरा चक्कर लगाता है तो एक पूरा चन्द्र माह होता है चंद्रमा अपना पूरा चक्कर 28 दिन में लगाता है तो चन्द्र वर्ष  354 .36 दिन का होता है वही अपना सूर्य एक चक्कर पूरा करने में 30.44 दिन लेता है जिससे एक सौर वर्ष में 365.28 दिन होते है मतलब दोस्तों कहने का मतलब है सौर वर्ष और चन्द्र वर्ष में 10.92 दिन का अन्तर आ जाता है इस अन्तर को कम करने के लिए  हमारे ऋषि मुनिओ ने अधिक मास की व्यवस्था की थी |

There is no leap year in the Hindu calendar but more months

Friends, in our Hindu calendar, an extra month comes every 3 years due to which there are 13 months in that year. That month is called Adhik Maas or Malmas. Friends, in the Hindu calendar, time is calculated according to the Moon and Sun. If the Moon makes one complete revolution, then there is a complete lunar month. If the Moon makes its complete revolution in 28 days, then the lunar year is 354.36 days. The Sun takes 30.44 days to complete one revolution, which makes 365.28 days in one solar year. days happen | Meaning friends, it means that there is a difference of 10.92 days between solar year and lunar year. To reduce this difference, our sages had made arrangements for Adhik Maas.

Sponsored

Sponsored

Scroll to Top