Sponsored

MISSION GAGANYAAN -मिशन गगनयान

क्या है गगन यान मिशन 

गगनयान मिशन भारत का पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन है।इस मिशन के तहत 4 चालक दल के सदस्यों को हमारी धरती से बाहर अंतरिक्ष में 400 किलोमीटर दूर 3 दिनों के लिए लॉन्च करना और वापिस सुरक्षित  रूप से पृथ्वी पर वापस लाना है इसरो ने इस मिशन की टेस्टिंग पिछले साल (2023) में की थी

What is Gagan Yaan Mission 

Gaganyaan Mission is India’s first manned space mission. Under this mission, 4 crew members will be launched 400 kilometers away in space outside our Earth for 3 days and return safely to Earth. ISRO had tested this mission last year (2023).

गगन यान मिशन की घोषणा कब हुई 

गगन यान मिशन की घोषणा हमारे प्रधान मंत्री जी नरेन्द्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2018 को   लाल किले से की थी  इस मिशन पर लगभग 10 हज़ार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा इस मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में भेजा जायेगा

When was the Gagan Yaan mission announced 

Gagan Yaan mission was announced by our Prime Minister Narendra Modi on 15 August 2018 from the Red Fort. This mission will cost approximately Rs 10 thousand crores. In this mission, 4 astronauts will be sent to space. will be sent in

MISSION GAGANYAAN -मिशन गगनयान
                                                                            MISSION GAGANYAAN -मिशन गगनयान

4 अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किस प्रकार हुआ 

अंतरिक्ष  यात्री बनने से पहले एक परीक्षा का आयोजन किया गया था उसके बहुत चरण थे पहले चरण में 12 लोगो को सफलता मिली थी |यह चयन भारतीय वायु सेना (IAF) के अधीन आने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) द्वारा किया गया था |बहुत सारे चरणों के बाद आई ए एम और इसरो ने 4 लोगो का अंतिम रूप से चयन किया |

4 How astronauts were selected 

Before becoming an astronaut, an examination was conducted. It had many stages. In the first stage, 12 people were successful. This selection was done by the Institute of Astronautics under the Indian Air Force (IAF). Aerospace Medicine (IAM). After several rounds, IAM and ISRO finally selected 4 people.

4 अंतरिक्ष  यात्री कोन कोन थे 

4 अंतरिक्ष  यात्री जिनके नाम पर सस्पेंस बना हुआ था वो अब सस्पेंस ख़तम हो गया है  उनके नाम है –प्रशांत बालकृष्ण नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला।

Who were the 4 astronauts 

4 astronauts on whose names there was suspense, now the suspense is over. Their names are – Prashant Balakrishna Nair, Angad Pratap, Ajit Krishnan and Wing Commander Shubhanshu Shukla

मिशन गगन यान के लिए 4 वायु सेना के जवानों का प्रशिक्षण

मिशन गगन यान के लिए 4 वायु सेना के जवानों का प्रशिक्षण बेंगलुरु में अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण सुविधा में ट्रेनिंग ले रहे हैं |इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें दुनिया के सामने पेश किया  यूं ही नहीं तैयार हुए अपने चारों ‘गगनवीर’, रूस में हुई कड़ी ट्रेनिंग देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे उन्होंने बताया की ये काफी कड़ी ट्रेनिंग थी। अंतरिक्ष यात्रियों को हर परिस्थिति के लिए तैयार किया गया। रूस का एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग इस तरह की ट्रेनिंग के लिए विश्व-प्रसिद्ध है।

Training of 4 Air Force personnel for Mission Gagan Yaan 

Training of 4 Air Force personnel for Mission Gagan Yaan are undergoing training at the Astronaut Training Facility in Bengaluru. Prime Minister Modi introduced them to the world at ISRO’s Vikram Sarabhai Space Centre. All four ‘Gaganveers’ did not get ready just like that, they will get goosebumps after seeing the tough training done in Russia. He told that it was a very tough training. The astronauts were prepared for every situation. Russia’s astronaut training is world-famous for this type of training.

इसरो की सफलताये

आप जब भी ये पोस्ट पढ रहे है जब ये पोस्ट पब्लिश हुयी उस समय हमारे इसरो ने बहुत सफलताये हासिल की है हमने चाँद की धरती पे कदम रखा उसके जस्ट बाद आदित्य हमको सूर्य के पास ले गया उसके बाद ये गगन यान हमारे देश की ख्याति सरे विश्व में गूंज रही है

Successes of ISRO

Whenever you are reading this post, when this post was published, our ISRO has achieved a lot of successes. We stepped on the moon, just after that Aditya took us to the Sun, after that this sky vehicle of ours. The country’s fame is echoing all over the world

Sponsored

Sponsored

Scroll to Top