Sponsored

डेथ वैली का रहस्य-Mystery of Death Valley

डेथ वैली का रहस्य

Mystery of Death Valley

इस दुनिया में बहुत सी जगह ऐसी मोजूद है जिनके पीछे बहुत सारे राज छुपे हुए है| उन्ही जगहों में से एक है डेथ वैली या जिसे हम मृत घाटी भी कहते है |इस घाटी में बहुत सारी घटनाये घटित होती रहती है जो आज तक रहस्य ही बनी हुई है |डेथ वैली को दुनिया की सबसे गर्म जगह  माना जाता है |यह घाटी  अमेरिका में स्थित है |ऐसा कहा जाता है इस घाटी में पत्थर अपने आप खिसकते है और कोई भी इस घाटी को पार नहीं कर सकता वह इस घाटी में ही मर जाता है |

There are many places in this world behind which many secrets are hidden. One of those places is Death Valley or which we also call Dead Valley. Many incidents keep happening in this valley which remains a mystery till date. Death Valley is considered to be the hottest place in the world. This valley It is situated in America. It is said that in this valley the stones slide on their own and no one can cross this valley, he dies in this valley itself.

डेथ वैली का रहस्य-Mystery of Death Valley
                                                                               डेथ वैली का रहस्य-Mystery of Death Valley

डेथ वैली कहा स्थित है

where is death valley located

डेथ वैली, कैलिफोर्निया के दक्षिण-पूर्व में नेवाडा स्टेट के पास स्थित है।यह दुनिया की सबसे गर्म जगह है |

Death Valley is located in the south-east of California, near Nevada State. It is the hottest place in the world.

डेथ वैली का आकार कितना है

What is the size of Death Valley

डेथ वैली की लंबाई 225 किलोमीटर है और इसकी चौड़ाई 8 से 14 किमी में है। इसकी चौड़ाई हर समय घटती-बढ़ती रहती है। ऐसा कहा जाता है की यह अपने आप अपना आकार बदल लेती है |

The length of Death Valley is 225 kilometers and its width ranges from 8 to 14 km. Its width keeps increasing and decreasing all the time. It is said that it changes its shape automatically.

इस जगह को डेथ वैली (मृत घाटी )क्यों बोलते है

Why is this place called Death Valley

यह दुनिया के सबसे गर्म जगहों में से एक है। यहां से गुजरने वाले इंसान या जानवर रास्ते में ही गर्मी की वजह से दम तोड़ देते थे। बाद में वैज्ञानिकों ने जब इस जगह पर खोज की तो उन्हें भारी मात्रा में इंसानों और जानवरों की हड्डियां मिलीं जिसके बाद इस जगह को ‘डेथ वैली’ और ‘मौत की घाटी’ का नाम दिया गया।

It is one of the hottest places in the world. People or animals passing through here would die on the way due to the heat. Later, when scientists searched this place, they found bones of humans and animals in large quantities, after which this place was named ‘Death Valley’ and ‘Maut ki Ghati’.

इस घाटी में पत्थर क्यों चलते है

Why do stones move in this valley

ऐसा कहा जाता है की इस घाटी में पत्थर अपने आप चलते है  |जैसे किसी पत्थर को तुमने आज देखा और कुछ दिनों के बाद में देखते है तो वह पत्थर उस जगह से गायब मिलता है वह आगे खिसक जाता है | यह पता कोई नहीं लगा पाया  की ये पत्थर कैसे खिसकते है या इनको कोई  खिसकाता है |पत्थर सरकने के बाद में उनके पीछे निसान भी मिलते  है |कुछ लोगो का मानना है की ये पत्थर तेज चलने वाली हवाओ के कारण खिसकते है लेकिन यह भी जवाब सही नहीं है क्योकि उन खिसकने वाले पत्थरो में से प्रत्येक का वजन 100 किलो से उपर है ऐसे में हवाओ से तो ये पत्थर नहीं खिसकने वाले |ये अभी तक रहस्य ही बना हुआ है की पत्थर आख़िरकार खिसकते कैसे है |हालांकि किसी ने भी इन पत्थरों को सामने से सरकते हुए नहीं देखा।

It is said that in this valley the stones move on their own. For example, if you see a stone today and after a few days you find that stone missing from that place, it moves further. No one has been able to find out how these stones move or someone moves them. After the stones move, marks are also found behind them. Some people believe that these stones move due to strong winds but this is also the answer. This is not true because each of those sliding stones weighs more than 100 kg. In such a situation, these stones are not going to move due to the wind. It still remains a mystery as to how the stones move. However, no one has seen these stones moving in front of them.

पत्थरो को सरकने के पीछे लोगो की  धारणाएं

People’s beliefs behind moving stones

कुछ लोगों का कहना है कि एलियंस की वजह से ऐसा होता है तो कुछ मैग्नेटिक फील्ड को इसके लिए जिम्मेदार करार देते हैं।मौत की घाटी में घूमने वाले पत्थरों के रहस्य को सुलझाने में वैज्ञानिक दशकों से लगे हुए हैं। कुछ का मानना है कि धूल के बवंडर की वजह से पत्थर आगे की ओर बढ़ते हैं। कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि इस विशालकाय झील के इलाके में अकसर काफी तेज-तेज हवा बहती है। उन हवाओं की वजह से ही पत्थर आगे की ओर बढ़ता है।

Some people say that this happens because of aliens while some hold the magnetic field responsible for it. Scientists have been engaged for decades in solving the mystery of the stones roaming in the valley of death. Some believe that the stones move forward due to the dust storm. Some researchers believe that very strong winds often blow in the area of ​​this giant lake. It is because of those winds that the stone moves forward.

Sponsored

Sponsored

Scroll to Top